हिमाचल पुलिस ने ब्रांड मेस्कोट नाम से शुरू किया इंस्पेक्टर सावधान सिंह अभियान
हिमाचली हलचल।। हिमाचल पुलिस का आपातकालीन नंबर अब 100 की जगह 112 होगा। हिमाचल पुलिस ने ब्रांड मेस्कोट नाम से इंस्पेक्टर सावधान सिंह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नशे के खिलाफ, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने सहित अन्य अभियान को भी जोड़कर जनता को जागरूक किया जाएगा। ये जानकारी पुलिस प्रमुख हिमाचल सोमेश गोयल ने इंस्पेक्टर सावधान सिंह की लॉन्चिंग अवसर पर दी।
इतना ही नही पुलिस ने इंस्पेक्टर सावधान सिंह के साथ लोग सेल्फी भी ले सकेंगे। जिसका मकसद लोगों के दिलो से पुलिस का ख़ौफ़ काम करने व पुलिस के साथ दोस्तना रिश्ते बनाना है। इसके अलावा अब हिमाचल में भी पुलिस का 100 नंबर इतिहास बन जायेगा क्योंकि हिमाचल पुलिस ने नेशनल इमरजेंसी रेस्क्यू सिस्टम सिक्योरिटी के तहत अब 100 के बजाए 112 नंबर की अप्स को शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे लोगों की शिकायत खत्म हो जाएगी कि 100 नंबर नही मिलता है। इसके अलावा 112 नंबर को अन्य जरूरी इमरजेंसी सेवाओं में भी इस्तेमाल किया जायेगा।
Comments
Post a Comment