सावधान, कहीं आपके पास तो नहीं 500 रुपये का ऐसा नोट, जांच लें
हिमाचली हलचल।। सावधान, यदि आपके पास भी 500 के नोट तो उसकी अच्छी तरह से जांच परख कर लें। जी हां, हमीरपुर एक ढाबा मालिक के हाथ ऐसा 500 का नोट आया है, जिसमें महात्मा गांधी की पिक्चर ही नहीं है।ढाबा मालिक ने जब नोट को गौर से देखा तो उसमें गांधी का चित्र गायब था जिसे देखकर ग्राहक के होश उड़ गए। ग्राहक ने तुरंत बैंक में जाकर इसकी शिकायत की, लेकिन बैंक से भी सही जवाब नहीं मिलने से अब चिंतित है।
वहीं, बैंक भी अभी तक ये नहीं बता पाया है कि ये नकली नोट है या फिर RBI की तरफ से प्रिंटिंग में गड़बड़ी हुई है।


Comments
Post a Comment