पहले से ही 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज के बोझ तले दबी हिमाचल सरकार
हिमाचली हलचल।। 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज के बोझ तले दबी हिमाचल सरकार एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। विकास कार्यों को गति देने के लिए हिमाचल सरकार 700 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से गवर्नमेंट स्टॉक सिक्योरिटी की एजव में 15 साल के लिए ये कर्ज लिया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि इस साल सरकार चौथी बार ऋण लेने जा रही है। 26 सितम्बर को लोन संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और 27 सितम्बर को लोन की राशि सरकार के खाते में आ जाएगी। वहीं, लोन को लौटाने की अवधि 2032 होगी। गौरतलब है कि सरकार पहले भी लोन लेने के चलते सवालों के घेरे में आ चुकी है।
इस साल इतना लिया कर्जः-
- हिमाचल सरकार ने जनवरी माह में भी 1 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया था।
- इसके बाद मार्च में 700 करोड़ का कर्ज लिया था।
- फिर मई में भी 500 करोड़ रुपए ऋण लिया था। बता दें तो इस समय हर हिमाचली पर 55 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है।
Comments
Post a Comment