Accident in Shimla- कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 युवक की मौत, 2 घायल
हिमाचली हलचल।। राजधानी शिमला के कुमारसेन में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान रजत कुमार गांव कुपरी तहसील कुमारसेन के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे हुआ। 3 युवक कार (HP-09 C 3663) में कुमारसेन से भराड़ा की तरफ जा रहे थे कि कार भराड़ा के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई। कार सवार दो युवक अरूण और आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोनों घायलों का इलाज कुमारसेन अस्पताल में चल रहा है। ये दोनों युवक कोटखाई के बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment