Accident in Shimla-100 फुट खाई में जा गिरी कार, 2 महिलाओं की मौत
हिमाचली हलचल।। शिमला जिले के नारकड़ा में गलानघाटी मार्ग पर टागरी में एक कार खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार दो महिलाओं का मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गलानघाटी-नारकड़ा मार्ग पर टागरी के पास वैगनआर (HP 63-5608) करीब 100 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में पुष्पा देवी (51)नारकंडा की मौके पर मौत हो गई, जबकि आशा कुमारी की IGMC ले जाते हुए ठियोग में दम तोड़ दिया।
वहीं, घायल नरेश कैथला (51)को IGMC रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment