Accident in Shimla- खाई में जा गिरा ट्रक, एक की मौत, एक घायल
हिमाचली हलचल।। शिमला के उपनगर ढली के नजदीक हसन वैली में एक ट्रक के खाई में गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकरी के अनुसार हादसा आज वीरवार सुबह हुआ। ट्रक (HP38 -7031) की ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे जा गिरा, जिसमे ट्रक क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।
मृतक की पहचान कुंदरू निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। ड्राइवर दिलबाग को भी गहरी चोटें आयी है। उसे इलाज के लिए IGMC में भर्ती कराया गया है। वहीं, एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments
Post a Comment