ट्रक से जा टकराई कार, कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत
हादसा के दौरान कार के भी उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार तारा चंद कार नंबर (एचपी-38ए-0242) में सवार होकर नूरपुर की ओर जा रहा था कि अचानक नूरपुर में सामने से आ रहे ट्रक नंबर (एचपी57-2279) की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Comments
Post a Comment