Alert- कल खुलेंगे लारजी डैम के गेट
गलती से भी ना जाएं ब्यास नदी के किनारे
हिमाचली हलचल।। मंडी जिले के तहत राज्य विद्युत परिषद के लारजी बांध में कल यानी 10 सिंतबर सुबह 6 बजे से 11 सितंबर सुबह 6 बजे तक सिल्ट की निकासी की जाएगी। इसके तहत सिल्ट निकासी के लिए लारजी बांध के सभी गेट खोल दिए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने कल लोगों से ब्यास नदी के किनारे थलौट से आगे ना जाने की अपील की है। क्योंकि सभी मुख्य गेट खुल जाने से नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा।

Comments
Post a Comment