अमित शाह के कांगड़ा दौरे के चलते लगेगी ब्रेक
हिमाचली हलचल।। कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में 22 सितम्बर को होने वाली BJP की रैली के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। रैली में सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार सुबह से ही कांगड़ा को चारों तरफ से सील कर दिया जाएगा। इसके लिए कांगड़ा पुलिस की व्यवस्था को देखने के लिए एसपी कागंडा के अलावा सीआरपीएफ के एसपी असिसटेंट कमांडर, एसडीएम कांगड़ा, डीएसपी और अन्य अधिकारियों ने बैठक की।इन जगहों पर लगेगी वाहनों की ब्रेक
- 22 सितम्बर को सुबह 9 बजे के बाद किसी भी वाहन को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
- रानीताल की तरफ से आने वालों के लिए कांगड़ा बाईपास और मटौर की तरफ से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को नए बस अड्डे पर खड़े होने की व्यवस्था की गई है।
- रैली मैदान तक किसी भी वाहन को आने की इजाजत नहीं दी गई है।
- केवल वीआईपी के लिए 10 वाहनों को ही मैदान के गेट तक आने दिया जाएगा। उनके वाहनों को भी वापस राजपूत सभा की पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
- गग्गल एयरपोर्ट से अमित शाह के 10 गाड़ियों के काफिले के चलते ही यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
- मटौर से कच्छियारी बाईपास तक सड़क पूरी तरह बंद रहेगी। सामान ढोने वाले वाहनों को 21 सितम्बर से ही रानीताल के पीछे तथा ज्वालाजी की तरफ से आने वालों को वहीं पर रोका जाएगा।
- शाहपुर से आने वाले वाहनों को चम्बी मैदान, नगरोटा बगवां से पीछे मलां के निकट मालवाहक वाहनों को रोक दिया जाएगा।

Comments
Post a Comment