बाली और सुधीर के रास्ते हुए एक, दोनों ने एक-दूसरे को भाई के रिश्ते से किया संबोधित
रविवार को धर्मशाला के बस टर्मिनल के शिलान्यास को मौके हिमाचल को 2 दिग्गज नेता जिनकी पहले दूरिया बरकरार थी आज वो मंच पर एक साथ नजर आए। इसका कारण हिमाचल में आगामी चुनाव हो सकते हैं। हैरानी की बात ये रही कि मंच पर दोनों नेता इकट्ठे आए और एक-दूसरे को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया।
इतना ही नहीं, परिवहन मंत्रा जीएस बाली ने सुधीर को अपना छोटा भाई कहा, जबकि शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने जीएस बाली को बड़ा भाई कह कर संबोधित किया। दोनों ही नेता एक साथ गाड़ी में पहुंचे और गाड़ी से वापस भी एक साथ गए। दोनों मंत्रियों के इस प्यार को देखकर जनता हैरान थी। वहीं, इन दोनों के साथ को कांग्रेस की राजनीति के लिए बेहतर माना जा रहा है।

Comments
Post a Comment