पठानिया ने किया प्रेई स्कूल के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन
हिमाचली हलचल।। प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की कई है। ये बात आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय प्रेई के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करने के दौरान वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कही।पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ”राजीव गांधी डिजिटल छात्र योजना“ के अन्तर्गत 2016-17 के दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं के मेधावी छात्रों को 10 हजार लैपटॉप वितरित किये गये हैं जबकि 2142 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में मल्टी-मीडिया अध्यापन एवं आधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपकरणों से लैस स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सरकारी स्कूलों और केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को घर तक मुफत बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके पूर्व पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन किया।
राजकीय उच्च विद्यालय प्रेई के प्रधानाचार्य बिहारी लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Comments
Post a Comment