मंडी की गीता को सलाम- बाइक पर सवार होकर दुर्गम इलाकों में उपलब्ध करवा रही स्वास्थ्य सेवाएं
हिमाचली हलचल।। मंडी जिले के जंजैहली में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी गीता ने अपनी जॉब के प्रति कड़ी मेहनत औऱ ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ऐसे कर्मठ कर्मचारी का अपने काम के प्रति इतना निष्ठावान होना सच में काबिलेतारीफ है। जी हां, सराज के शंकरदेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात गीता वर्मा हर तरह से बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है, ताकि हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
गीता आजकल उन बच्चों को दवाई और रुबेला टीके उपलब्ध करवा रही है, जिन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलता है। इसके लिए गीता सरकारी सुविधा का इंतजार नहीं करती है। गीता खुद बाइक चलाकर दर्गम इलाकों में लोगों को स्वास्थय सेवाओं का लाभ देने के लिए पहुंच जाती है। गीता के अपने काम के प्रति इस जज्बे को देख हर कोई प्रशंसा करता है।
गीता ने छह साल दुर्गम इलाकों में अपनी सेवाएं दी हैं। गीता के इस हौंसले को हिमाचली हलचल सलाम करता हैं।
Comments
Post a Comment