पिता निकला मासूम बेटी का हत्यारा, जीवित नन्ही मासूम को नदी में फेंका
पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति के तीन बच्चे पहले ही हैं जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है और मासूम टीना आरोपी की चौथी और सबसे छोटी बेटी थी। अशोक ने बताया कि छानबीन में यह भी तथ्य सामने आए हैं कि ज्ञान चंद की पत्नी करीब एक सप्ताह पहले छोड़कर मायके चली गई थी और पीछे से ज्ञान अपनी सबसे छोटी बच्ची की देखभाल नहीं कर पाया है।
जब लड़की रोने लगी तो उसके सरबरी नदी में जिंदा फैंक कर आया। जिस कारण बच्ची काफी दूर तक बहती हुई आई और नदी किनारे सफाई अभियान को अंजाम दे रही महिलाओं ने उसे नदी से निकालकर अस्पताल लाया जहां उसकी मौत हो गई थी। हादसे के पांचवे दिन शिलाख्त होने के बाद मासूम का शव चाचा के सुपूर्द कर दिया है। पुलिस ने पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मासूम की मां को भी पुलिस थाने तलब किया गया है।


Comments
Post a Comment