लक्की हत्याकांड का मास्टर माइंड करनाल से गिरफ्तार
हिमाचली हलचल।। हिमाचल जिले की सोलन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल है। पुलिस ने लक्की हत्याकांड में मास्टर माइंड को धर दबोचा है। इसके लिए 3 राज्यों की पुलिस का सहयोग रहा है। हरियाणा पुलिस ने इस आरोपी को हरियाणा के करनाल जिले से गिरफ्तार किया हैं। इस आरोपी की तलाश दिल्ली, हिमाचल और हरियाणा पुलिस को हत्या, लूट के अलावा और भी कई मामलों मे थी।
बताया जा रहा है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी करनाल में छिपा बैठा था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है और इसे सोलन लाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले शामती में हुए पंकज उर्फ लक्की हत्याकांड में 12 दिनों बाद पुलिस के हाथ एक आरोपी पहले ही लग चुका है। आरोपी विपिन धनकड़ उर्फ स्वीटी को हरियाणा के रोहतक जिला के गांव बखेता से कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था।
बता दें कि शामती में कुछ अज्ञात लोगों ने एक स्थानीय युवक जिम ट्रेनर और विजिलेंस के हेडकांस्टेबल के पुत्र पंकज उर्फ लक्की की गोली मार कर हत्या कर दी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश जारी थी, जिसके चलते ये कामयाबी मिली है।
Comments
Post a Comment