Blue Whale game के शिकंजे में फंसे सोलन के और 4 बच्चे
4 बच्चे गेम के लास्ट लेवल को पूरा करने में जुटे
हिमाचली हलचल।। हिमाचल में ऑनलाइन खेल Blue Whale game के दस्तक देते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है। गत दिन पहले ही सोलन के एक निजी स्कूल के बच्चे ने Blue Whale game में फंस कर अपनी बाजू पर ब्लेड से कट मार कर Blue Whale की आकृति बनाने की कोशिश कर चुका है।
इतना ही नहीं इसी छात्र ने बड़ा खुलासा किया है कि उसके और 4 दोस्त भी इस Blue Whale game के लास्ट लेवल को पूरा करने में जुटा हुआ हैं। छात्र का कहना है कि सभी दोस्त मिलकर एक साइबर कैफे में ये Blue Whale game खेलते थे।
वहीं पकड़े गए बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत नहीं करवाई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ये पक़ा गया बच्चा उनके स्कूल का नहीं है। मामला पता होने के बावजूद पुलिस अभी शिकायत का इंतजार कर रही है।

Comments
Post a Comment