हिमाचल में भी Blue Whale की दस्तक, सोलन में बच्चे ने ब्लेड से काटी बाजू
जानकारी के अनुसार, सोलन स्कूल का एक बच्चा जब घर पहुंचा और उनके परिजनों की नजर बेटे की बाजू पर पड़ी तो उन्होने इसकी जांच-पड़ताल की तो कुछ ही देर में Blue Whale गेम की हकीकत सामने आ गई, जिसे जानकर परिजन सन्न रह गए।
परिजनों के अनुसार उनके बच्चे के पास तो मोबाइल नहीं है, लेकिन उनके बेटे दोस्त के मोबाइल या सायबर कैफे में जाकर यह जानलेवा गेम खेल रहे हैं। वहीं बेटे ने खुद से खुलासा किया उसकी तरह और बच्चे भी यह गेम खेल रहे हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन और स्कूल से अपील की है कि स्कूल में कंप्यूटर की क्लास में बच्चों के इंटरनेट के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।

Comments
Post a Comment