रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा पॉल्यूशन बोर्ड का असिस्टेंट इंजीनियर
1 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पुलिस ने धर धबोचा
जानकारी के अनुसार, पॉल्यूशन बोर्ड का असिस्टेंट इंजीनियर चंदन सिंह के बारे में पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि किसी भी फाइल को पास करने के बदले में रिश्वत की मांग करता है। इसी के मद्देनजर विजिलेंस विभाग कुल्लू की टीम ने पॉल्यूशन बोर्ड का असिस्टेंट इंजीनियर को करीब 9 बजे रात को चंदन सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत संग रंगे हाथों पकड़ लिया।
वहीं, डीएसपी विजिलैंस मदन धीमान ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिषेक सेन देवधाम होटल के मालिक से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Comments
Post a Comment