लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ, लोगों में खौफ
हिमाचली हलचल।। सोलन जिले के नालागढ़ शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नालागढ़ मेन बाजार में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़ लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। जानकारी के अनुसार शातिरों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकानों से सामान चोरी नहीं किया है, लेकिन दुकानों के गल्लों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया है।बता दें तो 6 दुकानों में करीबन 2 लाख सेे ज्यादा का कैश चोरी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेकर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नालागढ़ में चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ती ही जा रही है कि पुलिस का कोई खौफ ही न रहा हो।
Comments
Post a Comment