महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने दबिश देकर रुकवाया विवाह
हिमाचली हलचल।। कुल्लू जिले के छैउर में महिला एवं बाल विकास विभाग कुल्लू ने एक बाल विवाह रुकवा दिया है। छैंउर गांव में एक नाबालिगा की शादी करने की तैयारियां चल रही थी कि उसी दौरान किसी ने इसकी सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को दी और बाल विकास विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए छैउर गांव पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया।वृत पर्यवेक्षक नरेश कौडल ने बताया कि दोनों पक्ष इस बात पर राजी हो गए हैं कि वे उनकी शादी वालिग होने पर करवाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों को बाल विवाह के बारे में कोई कानूनी जानकारी ही नहीं थी। वहीं, इस मामले को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र सिंह आर्य ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह के बाल विवाह करवाने वालों पर नजर रखें और इसकी जानकारी विभाग को दें।
Comments
Post a Comment