CM Virbhadra Singh ने दाड़गीवासियों को दिए करोड़ों के तोहफे
महाशीर हैचरी एवं कारप प्रजन्न इकाई की आधारशिला रखी
हिमाचली हलचल।। कोई भी समाज शिक्षा के बिना प्रगति व समृद्धि का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता। ये बात CM Virbhadra Singh ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलाहल के दाड़गी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों विशेषकर लड़कियों को उनके घरद्वार के निकट उच्च शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में 16 हजार से अधिक पाठशालाएं तथा 136 राजकीय महाविद्यालय खोले हैं।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में अभूपूतर्वक विकास हुआ है। इस दौरान उन्होंने नगर (दाड़गी) में महाशीर हैचरी एवं कारप प्रजन्न इकाई की आधारशिला रखी। यह इकाई सैंज खड्ड पर 2.97 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित की जाएगी। इस इकाई से तैयार किए गए बीज का संग्रहण कोल बांध में किया जाएगा। इससे प्रदेश के विभिन्न भागों से आने वाले मछुआरों के बीज की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
- मुख्यमंत्री ने 2.44 करोड़ रूपये की लागत से आयोग गांव के लिए बनने वाले सम्पर्क सड़क की आधारशिला रखी।
- उन्होंने 2.50 करोड़ रूपये की लागत से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के भवन व 1.80 करोड़ रू. की लागत से निर्मित पाठशाला के विज्ञान खण्ड का भी लोकार्पण किया।
- उन्होंने दाड़गी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नगर गांव से कलोह गांव को जोड़ने वाले पैदल पुल की भी आधारशिला रखी।
- मुख्यमंत्री ने नैहरा में 1.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण तथा 2 करोड़ रूपये की लागत से मण्ढोड़घाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला के भवन की आधारशिला तथा मण्ढोड़घाट में ही 1.43 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखी।
- मुख्यमंत्री ने सुन्नी में 3.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 1.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन व खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय की भी आधारशिला रखी।
- मुख्यमंत्री ने मुंगणा गांव के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सम्पर्क सड़क तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा के भवन का भी लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण पर 1.20 करोड़ रूपये व्यय किए गए है। उन्होंने जैशी भराड़ा के लिए 80.95 लाख रूपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया।
- हिमाचल प्रदेश आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 59 हजार रूपये का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया।
- मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने नेहरा तथा मण्ढोड़घाट में जनसभाओं को भी सम्बोधित किया व विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याओं को भी सुना।
- राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती धर्मिला हरनोट, बीडीसी अध्यक्ष श्री प्रदीप वर्मा, खण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत दाड़गी श्री चीरंजी लाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment