कहा, अमित शाह की छवि को जानता है सारा गुजरात
उनका काला चिट्ठा खोल कर वह नहीं करना चाहते ओछी राजनीति
आने वाले चुनावों में कांग्रेस जीत कर देगी BJP को मुहं तोड़ जवाब
हिमाचली हलचल।। हिमाचल में अब विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, हर कोई दल वोटर्स को रिझाने के लिए अपनी तरफ से पूरे-पूरे प्रयास कर रहा है। ऐसे में हिमाचल के CM Virbhadra Singh लगातार दौरे पर रह रहे है। आज CM Virbhadra Singh ने सोलन वासियों को लगातार करोड़ों रूपये की सौगाते बांटी। सोलन और क्यारीघाट में CM Virbhadra Singh का भव्य स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज जिला सोलन के क्यारीघाट में 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सम्मेलन केन्द्र की आधारशिला रखी। इस सम्मेलन केंद्र में 35 कमरे बनेंगे इस परिसर में करीबन 150 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा, जिन पर करीबन 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
CM Virbhadra Singh ने कहा कि कांग्रेस विकास का दूसरा नाम है ओर प्रदेश के विकास में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती है जिस क्षेत्र से जो भी मांग आती है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
CM Virbhadra Singh ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा रैली में उन्हें भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहने पर पलट वार करते हुए कहा कि सारा गुजरात अमित शाह की छवि को जानता है और वह उनका काला चिठ्ठा खोल कर BJP की तरह ओछी राजनीति नहीं करना चाहते है इसलिए वह BJP की बात का आने वाले चुनावों में जीतकर मुहं तोड़ जवाब देंगे।
Comments
Post a Comment