मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर के रोनहाट में की कॉलेज की घोषणा
संगड़ाह में खुलेगा उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय
इस घोषणा से सिरमौर में कॉलेजों की संख्या 12 हो गई है। इस कॉलेज के खुलने से क्षेत्र की 12 पंचायतों के अतिरिक्त शिमला जिले की उप तहसील कुपवी की करीब 8 पंचायतों के छात्रों को लाभ होगा। उन्होंने कॉलेज के लिए लोगों से स्वेच्छा से भूमि दान करने का आग्रह किया।
- उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोग में अर्थशास्त्र, विज्ञान तथा वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने तथा पनोग में लोक निर्माण विभाग की निरीक्षण कुटीर की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार में आई.टी.आई. खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने संगड़ाह में उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, नौहराधार में उप-रोजगार कार्यालय तथा जरोल-टपरोली में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की घोषणा भी की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीधार के जर्जर भवन के स्थान पर नये भवन के निर्माण की घोषणा की।
- उन्होंने आज क्षेत्र में अनेक सिंचाई तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं को समर्पित करने के अतिरिक्त कई अन्य विकास योजनाओं की आधारशिलाएं भी रखी। उन्होंने कहा कि जिले में 2439 बस्तियों को पेयजल तथा सिंचाई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा 56 और बस्तियों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसके लिए 5.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
- इसके अतिरिक्त समूचे जिले में 985 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पूरा किया गया है, जिसमें 720 प्रवाह पेयजल आपूर्ति तथा 262 उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाएं शामिल हैं। जिले में शिलाई क्षेत्र सहित 3093 हैंडपंप स्थापित किए गए हैं।
- वीरभद्र सिंह ने कहा कि 14598 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में वर्ष 2017-18 तक 75 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि नौहराधार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल की सभी बस्तियों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है।
Comments
Post a Comment