कांग्रेस छोड़ कुल्लू से आजाद मंच के साथ चुनाव लड़ने का किया ऐलान
हिमाचली हलचल।। कुल्लू से कांग्रेस की खास उम्मीदवार रेणुका डोगरा ने कांग्रेस छोड़ राष्ट्रीय आजाद मंच का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही रेणुका डोगरा ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। रेणुका डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसकी घोषणा की है।राष्ट्रीय आजाद मंच के राष्ट्रीय नेताओं की अध्यक्षता में रेणुका डोगरा ने कुल्लू में पर्यटन निगम के हाेटल सवरी में इसकी विधिवत घोषणा की है। डोगरा ने कहा कि उनके परिवार का कांग्रेस के लिए काफी ज्यादा योगदान रहा है और उनके पिता चरण दास डोगरा और माता रमा डोगरा ने तत्कालीन पंजाब हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के अलग होने पर डॉ. वाईएस परमार के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत किया है, लेकिन आज हम पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं।
रेणुका का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें न तो बैठकों में बुलाती है और न ही किसी तरह के कार्यक्रमों के शरीक होने को बुलावा देती है। जिस कारण वे कांग्रेस के भीतर घुटन महसूस कर रही थी, लेकिन अब मैं राष्ट्रीय आजाद मंच में शामिल हो गई हूं और कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडूंगी। रेणुका डोगरा के इस ऐलान से कांग्रेस के भीतर खलबली मच गई है।
बता दें तो रेणुका डोगरा कुल्लू के नेउली वार्ड से पंचायत समिति सदस्य हैं और रेणुका की इस वार्ड में महिलाओं और युवाओं में अच्छी खासी पकड़ है इसलिए रेणुका डोगरा का कांग्रेस में जाना कांग्रेस के लिए काफी घातक हो सकता है।
Comments
Post a Comment