वाह रे मंत्री जी, दावा कुछ और दिखावा कुछ
हिमाचली हलचल।। वाह रे मंत्री जी, दावा कुछ और दिखावा कुछ। जी हां, परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मनाली-रोहतांग मार्ग के लिए वीरवार को इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी तो दिखा दी, लेकिन सुविधा लोगों को झंडी दिखाने के बाद भी नहीं मिली। इसका खुलासा तब हुआ जब मनाली में पर्यटक रोहतांग का दीदार करने के लिए इलेक्ट्रिक बस का इंतजार करते रह गए।इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक बस रोहतांग चलाने के लिए अभी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं नहीं हुई थी। अब सवाल ये उठता है कि जब बस को चलाने के लिए औपचारिकता ही पूरी नहीं थी, तो बस को हरी झंडी कैसे दिखाई गई। इससे तो ये साफ जाहिर है कि चुनाव नजदीक आने पर जनता से वाहवाही बटोरने के लिए मंत्री साहब ने जल्दबाजी में बस को हरी झंडी दिखा दी है।
ये भी पढ़ें
Comments
Post a Comment