भविष्य निर्माण में शिक्षा की भूमिका अहमः GS Bali
1 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित आउटडोर स्टेडियम का किया उद्घाटन
बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दिया है और राज्य में शिक्षा के ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के लिए पर्याप्त अधोसंरचना विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां इंजीनियरिंग कॉलेज में इसी सत्र से आर्कीटेक्ट की कक्षायें आरंभ की जा रही हैं। राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पर 150 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है।
उन्होंने कहा कि राजकीय कॉलेज नगरोटा बगवां में बीबीए तथा एमएससी (गणित) की कक्षायें भी आरंभ की गई हैं। परिवहन मंत्री ने विद्यार्थियों से जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।
Comments
Post a Comment