देर शाम 8 बजे हुई मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, लिए गए ये अहम फैसले
5 घंटे से ऊपर चली बैठक
- पहले शाम 7.15 बजे हो गई थी बैठक खत्म
- दोबारा वापिस बुलाए गए सभी अधिकारी
हिमाचली हलचल।। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 90 मुद्दों पर चर्चा हुई।- महिलाओं के लिए सरकार ने दिया अवकाश का तोहफा
- कर्मचारी महिलाओं का बढ़ाया गया प्रस्तुति अवकाश
- 135 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन करने को मिली मंजूरी
- मंडी के नेरचौक में खुलेगा HPPWD मंडल कार्यालय
- बल्ह में खुलेगा तहसील वेलफेयर कार्यालय
- 3 सब जज का कोर्ट खोलने को कैबिनेट की मंजूरी
- पद्धर, हरोली, और नगरोटा-बगवां में खुलेंगे कोर्ट
- रोहड़ू में एडिशनल जज कोर्ट खोलने को मंजूरी
- PTA टीचर को जो अनुबंध पर आए है अन्य शिक्षकों की तरह लाभ मिलेंगे
- साथ ही ढाई साल का एरियर भी देने का लिया फैसला
- प्रदेश के चाय बागवान नहीं बेच सकेंगे बगीचे
- ग्रीन वेल्ट के चलते चाय बागान बेचने पर रहेगी रोक
- मंत्रियों और अधिकारियों ने भी बेचने पर जताई आपत्ति
- स्पेशल एजुकेटर को अनुबंध पर लाने की मिली मंजूरी
- महिला क्रिकेटर सुषमा देवी को शिमला ग्रामीण में डीएसपी नियुक्त करने की मंजूरी
- कांगड़ा के लगड़ू में खुलेगी पुलिस चौकी
- करसोग में खुलेगा नया पॉलिटेक्निक कॉलेज
- असिस्टेंट इंजीनियरिंग में सिविल और मैकेनिकल के 9 पद भरें जाएंगे
- आईटी की जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट के 50 पद भरे जाएंगे
- नगरोटा बगवां में इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक के 11 पद भरें जाएंगे
- चंबा के पांगी डिग्री कॉलेज में 6 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के भरे जाएंगे
- 16 पद एक्साइज एडं टैक्सेशन के रेगुलर भरें जाएंगे
Comments
Post a Comment