Himachal Congress में विधानसभा सीट के लिए देने होगें 25 हजार
बता दें तो पिछले साल और दो उप चुनावों में यह फीस दस हजार रुपये थी। इस बार सीधे तौर पर 15 हजार रुपये बढ़ाकर टिकट के चाहवानों का सपना ही चूर हो गया है। इतना महंगी फीस से अब तो ये तय है कि अब टिकट के चाहवानों को झटका जरूर लगेगा। ऐसे में अब इस बार एक ही विधानसभा से ज्यादा चाहवान खड़े नहीं हो सकेंगे। कांग्रेस कमेटी के इस फैसले से तो इस बार सोच समझ कर आवेदन करना होगा। अन्यथा टिकट के चाहवान को 25 हजार रुपये वापस नहीं मिलेंगे।

Comments
Post a Comment