Himachal Police भर्ती में घपला, हाइट बढ़ाकर कम हाइट वाले को भी मिली एंट्री
डीजीपी सोमेश गोयल ने गृह सचिव को पत्र लिखकर मांगी जांच
हिमाचली हलचल।। हिमाचल पुलिस में पिछले साल हुई 1500 कांस्टेबलों की भर्ती में बड़े घोटाले की बू आ रही है। इस भर्ती मामले में कुछ लोगों की शिकायत सही होने के कारण नए डीजीपी सोमेश गोयल ने गृह सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच मांग की है।
बता दें तो डीजीपी सोमेश गोयल ने ये पत्र 23 अगस्त 2017 को भेजा गया है। वहीं, गृह सचिव प्रबोध सक्सेना के दफ्तर में ये 25 अगस्त को मिला है। गृह सचिव के विदेश टूअर पर होने के कारण अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस पत्र में शिमला और कांगड़ा रेंज में हुई भर्ती शक के दायरे में हैं। भर्ती में हाइट को कम-ज्यादा कर अभ्यर्थियों को भर्ती किया गया है। वहीं, इंटरव्यू की प्रक्रिया पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं। भर्ती के लिए हाइट के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ हुई है। शिमला में ही एक अभ्यर्थी की हाइट 10 सेंटीमीटर तक बढ़ा दिया गया।
इसके अलावा इंटरव्यू में भी घपला हुआ है। इंटरव्यू में जब 11 नंबर दिए गए है तो बाद में बढ़ाना कई तरह से घपले की ओर इशारा कर रहा है।

Comments
Post a Comment