लेह के लिए HRTC की बस सेवाएं बंद
केलांग से आगे नहीं जाएंगी परिवहन निगम की बसें
क्षेत्रीय प्रबन्धक मंगल मनेपा ने बताया कि लगभग साढ़ तीन माह सेवा देने के बाद आज अधिकारिक तौर पर हर वर्ष 15 सितम्बर से दिल्ली लेह बस सेवा को केलंग से आगे लेह के लिए बंद कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Comments
Post a Comment