स्क्रब टायफस से मरने वालों का लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा
हिमाचली हलचल।। हिमाचल में स्क्रब टायफस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी शिमला के IGMC में स्क्रब टायफस से पीड़ित 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। IGMC में स्क्रब टायफस से 16वीं मौत का मामला है। मृतक व्यक्ति 48 वर्षीय देवराज कोटखाई के रहने वाला था। हिमाचल में स्क्रब टायफस से अब तक 21वीं मौत है।वहीं, बता दें तो अभी तक स्क्रब टायफस के 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। IGMC में स्क्रब टायफस से मौतों का सिलसिला जारी रहने से हड़कंप मचा हुआ है। लोग सामान्य बुखार होने पर भी तुरंत अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन दिनों अस्पताल की मेडिसन ओपीडी रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा है।
विशेषज्ञों का कहना है हरे घास में पाए जाने वाले माइट के काटने पर लोगों को यह संक्रमण फैलता है। ऐसे में घरों के आसपास उगने वाले खरपतवारों को उखाड़ा जाए। इसके अलावा अगर गृहणियां खेतों में काम करने जाती है तो उन्हें बाजू ढकने सहित पैरों में जूते पहनकर काम करने की सलाह दी जा रही है।

Comments
Post a Comment