नोटः- हिमाचल की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारा पेज Himachalihalchal जरूर लाइक करें
INSV Tarini Inducted- हिमाचल की प्रतिभा सहित दुनिया का चक्कर लगाने निकलीं 5 महिला अफसर
हिमाचली हलचल।। हिमाचल के कुल्लू जिले की इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जम्वाल INSV तारिणी पर सवार होकर समुद्री रास्ते से दुनिया का चक्कर लगाने के लिए रविवार को गोवा से रवाना हो गई हैं।
भारत के इतिहास में ये पहली दफा हो रहा है, जब छह महिला अफसर समंदर के रास्ते पूरी दुनिया को नापेंगी।
बता दें तो जहाज INSV तारिणी की कमांड लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के हाथों में हैं। वहीं, टीम में प्रतिभा जम्वाल के अलावा पी स्वाति, एस विजया देवी, बी ऐश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल हैं।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार दोपहर बाद एक बजे पणजी के समीप IANS मांडवी बोट पूल में अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीतारमण ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह ऐसा अवसर नहीं है जो पांच या 10 साल में होता है। यह भारत और उसके नौवहन इतिहास के लिए ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक रूप से मुझे लगता है कि हमारी महिलाएं ऐसी चीज के लिए निकल रही हैं जिसे अधिकतर नौसेना ने सोचा भी नहीं है। वहीं, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक टीम को अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Comments
Post a Comment