1191 पदों के लिए अधिसूचना जारी
निदेशालय शिमला में 11 से 18 सितंबर तक करवा सकते हैं पंजीकरण
हिमाचली हलचल।। हिमाचल के बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला ने 1191 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर इंटरव्यू पर अनुबंध के आधार पर तैनाती होगी। वहीं, 14500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए सरकारी या निजी स्कूल में कंप्यूटर टीचिंग की 5 साल के अनुभव की शर्त रखी गई है।
इसके लिए 45 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पहले से सेवारत कर्मचारी (नियमित) को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए पंजीकरण 11 से 18 सितंबर तक सुबह 10 से 5 बजे तक शिमला में करवा सकते हैं।
योग्यताः-
- कंप्यूटर शिक्षकों के लिए योग्यता कंप्यूटर में BE, B.Tech होना जरूरी है।
- इसके अलावा किसी भी विषय में B.Tech के अलावा PGDCA का कोर्स होना जरूरी है।
- वहीं, MSC Computer Science, MSC.IT या फिर MCA की डिग्री होना जरूरी है।
- पीजी (गणित, फिजिक्स) करने वाले उम्मीदवार, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन में PG डिप्मोला किया है, वे भी इसके पात्र हैं। इसके अलावा डोएक से B और C लेवल कोर्स करने वाले इसके पात्र होंगे।

Comments
Post a Comment