Good News- हिमाचल में कंप्यूटर शिक्षकों के भरे जाएंगे 900 पद
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने लिया फैसला
- उच्च शिक्षा निदेशक को एक हफ्ते के भीतर प्रस्ताव बनाने के लिए आदेश
जानकारी के अनुसार, कम्प्यूटर शिक्षकों के पदों को भरने का मामला पहले तय एजेंडे में शामिल नहीं था, लेकिन चुनावों से ठीक पहले सरकार आईटी शिक्षकों को राहत देना चाहती थी। इसलिए इन पदों का सृजन किया गया।
हैरानी वाली बात ये हैं कि अभी भी IT शिक्षकों के इंटरव्यू को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, नाइलेट के तहत प्रदेश के स्कूलों में काम कर रहे 1453 आईटी शिक्षकों को लेकर भी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है और न ही सरकारी अनुबंध के तहत तैनात किए गए आईटी शिक्षकों के भविष्य को लेकर कोई अंतिम फैसला अभी हो पाया है।

Comments
Post a Comment