सफाई के दौरान चली राइफल, ITBP के एक जवान की मौत, 1 घायल
हिमाचली हलचल।। ITBP की 22वीं बटालियन के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान साथी की जांघ में गोली आरपार होने से गंभीर घायल हो गया।
बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र के मुताबिक राइफल की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई। इससे जिला किन्नौर निवासी गांव नाथपा कांस्टेबल प्रदीप कुमार की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सोमवीर निवासी राजगढ़, जिला सिरमौर गंभीर रूप से जख्मी है।
घटना हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित रघुनाथपुरा की है जहां दोनों जवान तैनात थे और ट्रेनिंग के दौरान ये हादसा हुआ। बटालियन शुक्रवार को दिल्ली के तिगड़ी से रघुनाथपुरा पहुंची थी। घायलों का इलाज दिल्ली के अस्पताल में जारी है।

Comments
Post a Comment