रविवार होने के कारण मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
हिमाचली हलचल।। हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्र पर काफी भीड़ उमड़ रही हैं। मां ज्वालाजी के दर 25 हजार भक्तों ने शीश नवाया। रविवार छुट्टी होने के कारण भक्तों की सुबह से ही लंबी-लंबी लाइने लगने शुरू हो गई थी। मंदिर मं बाहरी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी से करीब 25 हजार श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हुए थे।इसके अलावा मंदिर में तीसरे नवरात्र पर 4 लाख 47 हजार 73 रुपये नकद, 500 मिली ग्राम सोना और चांदी 400 ग्राम चढ़ी। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। वहीं, चामुंडा मंदिर में 4 हजार भक्तों ने मां के दर शीश नवाया। नयना देवी, कांगड़ा मंदिर मं भी भक्तों का खूब तांता लगा रहा।
Comments
Post a Comment