Jawalamukhi होटल में खाना खाने गई लड़कियों को थाने ले गई पुलिस
पूछताछ के बाद छोड़ा, क्या होटल में अब खाना गलत
हिमाचली हलचल।। सावधान, अगर आप भी ग्रुप में एक साथ होटल में खाना खाने जाते हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। जी हां, हिमाचल में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। हिमाचल के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में लड़कियों का एक ग्रुप होटल में खाना खा रहा था कि अचानक होटल में पुलिस पहुंच गई और उन लड़कियों को थाने ले गई। थाने में पुलिस ने जब लड़कियों से पूछताछ की और जब कुछ गलत नहीं पाया गया तो उन्हें छोड़ दिया गया।प्रतिकात्मक फोटो
हैरानी की बात ये है कि क्या अब होटलों में लड़कियां खाना भी नहीं खा सकती। लड़कियों की कहना है कि वे होटल में खाना खाने के लिए गई थी, पर पुलिस उनको क्या समझकर ले गई ये बात समझ से परे थी। इस तरह से पुलिस का लड़कियों को ले जाना उनकी आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचा सकता है।
ये वारदात ज्वालामुखी में नादौन मार्ग स्थित एक होटल में हुई। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही ऊना में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की थी, लेकिन अब हर किसी से इस तरीके से पूछताछ करना पुलिस का अधिकार नहीं है, फिर भी यह कार्रवाई की गई। लड़कियों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि वे होटल में खाना खाने के लिए गई थी। वहीं, ज्वालामुखी संदीप पठानिया ने बताया है कि कुछ भी गलत नहीं पाया गया है और लड़कियों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
अब सवाल ये उठता है कि अगर पुलिस इस तरह से अपनी कार्रवाई को अंजाम देगी तो कोई भी व्यक्ति होटल जाने से गुरेज करेगा। होटलों में हनीमून कपल्स भी आते हैं तो जरूरी नहीं है कि वे अपने साथ मैरिज सर्टिफिकेट लेकर चलेंगे। ऐसे मामलों से पर्यटन विकास को भी धक्का लग सकता है।

Comments
Post a Comment