शमशान घाट पर सहमा और डरा हुआ मिला बच्चा, क्षेत्र में खौफ का माहौल
हिमाचली हलचल।। हिमाचल में किडनैपिंग के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब ताजा मामला नालागढ़ में देखने को मिला। नालागढ़ के पंजैहरा गांव में एक होटल व्यापारी के साढ़े 3 साल के बच्चे को किसी ने दिनदहाड़े ही किडनैप करने की कोशिश की।जानकारी केअनुसार मासूम अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था कि अचानक उसी समय बच्चा गायब हो गया। बच्चे के परिवारवालों ने जब बच्चे को खोजने की कोशिश की तो बच्चे का कहीं पर भी कोई सुराग न लगा ।
कई घंटे बीत जाने के बाद परिवार को किसी प्रवासी व्यक्ति का फोन आया कि उनका बच्ची गांव के शमशान घाट पर पड़ा है जब परिवार ने वहां जाकर देखा तो बच्चा जोर-जोर से रो रहा था और काफी डरा हुआ था । पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया I पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । वहीं, इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र के लोगों में खौफ का माहौल है ।
Comments
Post a Comment