Manali में बानू पुल के पास शव मिलने से सनसनी
हिमाचली हलचल।। पर्यटन नगरी मनाली के बानू पुल के पास आज दोपहर ब्यास नदी के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने ब्यास नदी के पास शव को देखा, जिसकी सूचना फिर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला।जानकारी के अनुसार, शव की पहचान श्याम सिंह झटिगरी निवासी मण्डी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कल दोपहर बाद से ही लापता चल रहा था।
DSP मनाली पुनित रद्यु ने बताया कि दोपहर बाद मनाली पुलिस स्टेशन में सूचना मिली की मनाली से 4 किलोमीटर दूर बानू पुल के समीप एक शव नदी के बीचो बीच फंसा है, जिसकी जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया । शव की पहचान उसके पुत्र द्वारा की गई । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।
Comments
Post a Comment