Navratri Gift- हिमाचल और बाहरी राज्यों के लिए 40 स्पेशल बसें चलाएगा HRTC
इसके लिए HRTC ने 40 बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें 20 बसें शक्तिपीठों से चलाई जाएंगी जबकि अन्य बसें आन डिमांड उपलब्ध रहेंगी। इन बसों की सुविधा के लिए श्रद्धालु नजदीक RM को फोन कर यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह बसें ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, शिमला, चामुंडा, नैणी देवी, बज्रेश्वरी माता के मंदिर से चलाई जाएंगी।
इस बारे में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नवरात्र पर परिवहन निगम को स्पेशल बसें चलाने को कहा है। शक्तिपीठों के अलावा बाहरी राज्यों से भी ऑन डिमांड स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है।

Comments
Post a Comment