PGT IP के हक के लिए सरकार ने दी हाईकोर्ट में दस्तक
हिमाचली हलचल।। हिमाचल के स्कूलों में भरने जा रहे PGT IP पदों पर प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की लगी रोक के खिलाफ हिमाचल सरकार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आज वीरवार को हाईकोर्ट में रोक हटाने के लिए याचिका दायर कर दी है। इस मामले पर हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा।गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने आउटसोर्स कंप्यूटर टीचरों के लिए स्थाई नीति बनाने के लिए ये कदम उठाया था, जिसका कुछ लगों ने विरोध किया। बता दें तो अब तक उच्च शिक्षा निदेशालय में भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 1700 पंजीकरण हो चुका है और 500 से अधिक इंटरव्यू लिए जा चुके हैं। इस बीच कुछ लोगों ने ट्रिब्यूनल में याचिका दायर कर भर्ती प्रक्रिया रोक लगा दी।

Comments
Post a Comment