नोटः- हिमाचल की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारा पेज Himachalihalchal जरूर लाइक करें
Proud- नगरोटा बगवां के पठियार का शुभम भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
हिमाचली हलचल।। कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां का शुभम भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन अपने माता-पिता के साथ अपने गांव का रोशन किया है। बता दें तो पठियार गांव के इस होनहार बेटे ने लेफ्टिनेंट का पद पाकर परिवार के सपने को सच कर दिखाया है।
जानकारी के अनुसार, आर्मी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद पिछले वर्ष शुभम ने SSB परीक्षा पास की। वे इसी माह के अंत में राजौरी से भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
बता दें तो शुभम के परदादा और दादा स्व. किरपाल सिंह भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि पिता SS जम्वाल वर्तमान समय में भी सेना में बतौर कर्नल अपनी सेवाएं रानीखेत में दे रहे हैं। उनके चाचा कर्नल संजीव जम्वाल कारगिल युद्ध के दौरान वीरचक्र विजेता रह चुके हैं और अभी भी देश की सेवा कर रहे हैं।

Comments
Post a Comment