नोटः- हिमाचल की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारा पेज Himachalihalchal जरूर लाइक करें
Rajiv Thali Yojna- हिमाचल के हाईवे किनारे खुलेंगे 18 ढाबे, 25 रुपये में भरपेट खाना
इन्ही ढाबों पर रुकेगी HRTC की बसें
बता दें तो अब बाहरी ढाबे वाले लोगों को लूट नहीं सकेंगे। इन ढाबों पर भी राजीव थाली योजना शुरू की जाएगी।
इसका फायदा ये होगा कि हाईवे पर अब ढाबा मालिक दोगुने पैसे नहीं वसूल पाएंगे। खास बात ये होगी कि अब इन्ही बस अड्डों पर HRTC की बसे रुका करेंगी।
25 रुपये की इस थाली में चावल, 2 रोटी, एक सब्जी, एक दाल और एक कढ़ी दी जा रही है। फिलहाल ये योजना हिमाचल के 7 बस स्टैंड पर लोगों को मिल रही है।
वहीं, इस बारे में परिवहन मंत्री जीएस बाली का कहना है कि जल्द ही हाईवे पर HRTC के ढाबे खोले जाएंगे। थाली योजना सफल होने के बाद अब निगम ये कदम उठाएगा, ताकि लोगों को सस्ता खाना मिल सके।

Comments
Post a Comment