ननखड़ी क्षेत्र के खोलीघाट ब्रांच में 1 करोड़ रुपये की धांधली सामने आई
हिमाचली हलचल।। Himachal Co-Operative Bank की शाखा शिमला के ननखड़ी क्षेत्र के खोलीघाट ब्रांच में 1 करोड़ रुपये की धांधली सामने आई है। इसका खुलासा राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने किया। चौहान ने बताया कि ब्रांच के मैनेजर ने बैंक में डिपोजटरों के पैसे निकाले हैं।चौहान का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है। मैनेजर ने ज्यादा वेतन सेक्शन किया है। यही नहीं पैसा सेक्शन करने में हैड ऑफिस के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है। यह घोटाला शाखा की इंस्पेक्शन के दौरान सामने आया है और इसकी सूचना मुख्य कार्यालय में भी दी गई है और रिपोर्ट भी भेजी गई है।
वहीं इस मामले में बैंक के MD गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की कड़ी से कड़ी जांच की जाएगी और यदि अधिकारी दोषी पाया जाया है तो नौकरी खत्म हो सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी ये बैंक पेपर लीक होने जैसे मामलों में भी सुर्खियों में बना हुआ था।
Comments
Post a Comment