Shimla gang rape- कंडाघाट जेल भेजे सूरज हत्या मामले के 8 आरोपी पुलिस अधिकारी
कोर्ट ने बीते 7 सितंबर को इन्हें 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। सूचना है कि कैथू जेल में इन पुलिस कर्मियों की काफी आवभगत हो रही थी और हर रोज मिलने वालों का तांता लगा हुआ था। जिसको देखते हुए अब उन्हें कैथू से कंडा जेल शिफ्ट कर दिया गया है।

Comments
Post a Comment