Shimla gang rape case- आरोपियों की पैरवी करने वाले 5 वकील निष्काषित
हिमाचली हलचल।। शिमला में गुड़िया रेप एंड मर्डर केस मामले में 4 सितंबर को आईजी जहूर जैदी समेत 8 पुलिस अधिकारियों की जिला अदालत को पैरवी करने के लिए खड़े 5 वकीलों को बार एसोसिएशन ने बुधवार को एशोसिएसन से निष्काषित कर दिया है।
बार एसोसिएशन का कहना है की वह छात्रा हत्याकांड मामले में जो भी वकील छात्रा के विरोध में केस लड़ेगा, उसे बार एसोसिएशन से निकाल दिया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी ने बताया कि हिमाचल में एक छात्रा के साथ रेप का मामला बड़ा ही शर्मनाक मामला है और इसके लिए आरोपियों की पैरवी करना किसी भी सूरत में माफी योग्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा अभी तक कुल 8 वकीलों को कोटखाई हत्याकांड मामले में आरोपियों के पक्ष में खड़े होने के आरोप में बार एसोसिएशन से एक्सपेल किया गया है। इन मे से एक या दो गुरुवार तक माफी मांग लेंगे तो उन्हें फिर एसोसिएशन में वापस ले लिया जाएगा।

Comments
Post a Comment