Shimla gang rape case- गुड़िया के बाद सूरज की हत्या के भी सबूत मिटाए
CBI का आरोप, थाने में आग के साथ जले ब्लड सैंपल
और अगर ऐसा सच है तो आरोपी पुलिस अधिकारियों अपने जाल में और उलझते जाएंगे। CBI का मानना है कि सूरज को डंडे और ब्लंट वैपन से मारा गया। इस निर्मम हत्या में ये दोनों हथियार भी आग की भेंट चढ़ गए हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि गुडिय़ा केस के आरोपी सूरज को तड़पा-तड़पा कर मारा गया है। थर्ड डिग्री टॉर्चर का यह सबसे घिनौना वाकया सामने आया है।
हैरानी इस बात की है कि अभी तक SP के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत CBI को नहीं मिला है। अगर मिला होता तो यह अधिकारी भी गिरफ्तार हो जाता। हालांकि इससे कड़ी पूछताछ की है।

Comments
Post a Comment