रैंगिग रोकने लिए Short Film बनाओं, 5 लाख रुपये ईनाम पाओ
हिमाचली हलचल।। यदि आपको फिल्मे बनाने का शौक है तो रैंगिग को रोकने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए तैयार हो जाएं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अब फिल्म के जरिए रैगिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाने का फैसलै लिया है। इसके लिए यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘नेशनल यूनिवर्सिटी फिल्म मेकिंग कंप्टीशन’ आयोजित करवाएगा।
इतना ही नहीं, UGC की विशेष कमेटी बेस्ट फिल्मों को चुनेगी, जिसकी फिल्म सबसे बढ़िया होगी उसे फर्स्ट विनर घोषित किया जाएगा साथ में 5 लाख रुपये ईनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरे विनर को 3 लाख रुपये ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरे विनर को 2 लाख रुपये बतौर ईनाम दिया जाएगा।
इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थान अपने-अपने कैंपस में प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। छात्र या शिक्षक को पांच से दस मिनट की फिल्म बनाकर यूजीसी को 30 नवंबर तक भेजनी होगी।

Comments
Post a Comment