70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के हैं मालिक
हिमाचली हलचल।। देश के टॉप टेन अमीरों में बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हो गए हैं। पिछले साल बालकृष्ण 25 वें स्थान पर थे, लेकिन इस बार वे 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है।इसके अलावा डी-मार्ट के राधाकिशन दमनी का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है।
वहीं, उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीयों में शामिल हैं।
- पिछले छह साल से अमीरों की सूची तैयार कर रही शोध इकाई हुरन ने बताया कि FMCG कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालकृष्ण अब देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो गये हैं।
- रिटेल सेक्टर के नये सितारे दमनी की संपत्ति में 320 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
- पिछले वित्त वर्ष में पतंजलि का कारोबार 10,561 करोड रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में ये कंपनी कई विदेशी ब्रांडों को टक्कर दे रही है।
- मुकेश अंबानी वैश्विक स्तर पर वह पहली बार टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस समय अंबानी की संपत्ति 58 प्रतिशत बढकर 2,570 अरब रुपये पर पहुंच गयी है। उनकी यह संपत्ति यमन देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से 50 प्रतिशत अधिक है।
आचार्य बालकृ्ष्ण की क्या है पहचानः-
- आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के एमडी है।
- बालकृष्ण के भरोसे पतंजलि ने देश के टॉप FMCG सेक्टर में जगह बना ली है।
- बालकृ्ष्ण मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है।
- बालकृष्ण की शुरू से ही आयुर्वेद में रूचि थी। उ
- न्होंने सम्पूर्णानंद विवि बनारस से आचार्य की डिग्री भी ली है।
- पतंजलि का प्रमुख चेहरा भले ही रामदेव हो, लेकिन सारे कामकाज की देखरेख बालकृष्ण के हाथों है।
- बालकृष्ण और बाबा रामदेव की मुलाकात 30 साल पहले हरियाणा के गुरूकुल में हुई थी, जहां वे एक दूसरे के दोस्त बन गए।
- बाबा रामदेव का पतंजलि कंपनी में बालकृ्ष्ण की 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
- 10 साल पहले 50 -60 करोड़ के बैंक कर्ज से शुरू होने वाली यह कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर जैसी कंपनियों को टक्कर देने वाली कंपनी बन गई है।
- बालकृष्ण हमेशा ही धोती-कुर्ता पहनते हैं और वे हमेशा पर्दे के पीछे रहकर काम करना पसंद करते हैं।
Comments
Post a Comment