61 मील में HRTC की कार्यशाला का भी किया उद्घाटन
हिमाचली हलचल।। Transport Minister GS Bali ने आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह में हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन व बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा 1 करोड़ 30 लाख से निर्मित अन्तर्राज्यीय बस अड्डे का उद्घाटन किया।इस दौरान बाली ने कहा कि कि हिमाचल सरकार राज्य में बस अड्डों के ढांचागत विकास के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है। यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं।
इसके अलावा किए ये उद्घाटनः-
- नगरोटा बगवां के नजदीक 61 मील में 5 करोड़ से निर्मित हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का उद्घाटन किया।
- उन्होंने हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन व बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा 70 लाख से बनाई जाने वाली निरीक्षण कुटीर नगरोटा शिलान्यास किया।
- इससे पूर्व बाली ने बलोल-चंदरोट में 75 लाख रुपये से बनी जल उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजना से दो हजार लोग लाभान्वित होंगे।
- सेराथाना में आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का उद्घाटन और आईटीआई का शुभारम्भः-
- बाली ने सेराथाना में 10 लाख रुपये से निर्मित आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया। सेराथाना में ही 65 लाख रुपये से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेराथाना के डीजल मैकेनिक कार्यशाला और कैन्टीन भवन का लोकार्पण किया।
स्वास्थ्य उपकेन्द्र मलां और भूनेहड़ का शुभारम्भः-
- बाली ने मलां 12 लाख रुपये से बने स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का शुभारम्भ किया तथा भूनेहड़ में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का शुभारम्भ किया।
- उन्होंने भूनेहड़ स्वास्थ्य उप केन्द्र के भवन की प्रथम मंजिल के निर्माण के लिये 3.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
- इसके उपरांत बाली ने ग्राम पंचायत पठियार में 6 लाख रुपये से निर्मित लाला महिन्द्र पाल सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
- परिवहन मंत्री ने पठियार के टीका सुकेहड़ में 2 लाख रुपये की लागत से तथा आईपीएच विभाग के सौजन्य से 10 लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्मित नेताजी सुभाष पार्क का लोकार्पण किया।
- बाली ने 69 लाख रुपये से बने कुफरी-पटियालकर के बीच दरूं खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से क्षेत्र के 5 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
- परिवहन मंत्री ने 2 लाख 50 हजार रुपये से निर्मित गांधी ग्राउंड़ के के नजदीक स्थित रविदास भवन का लोकापर्ण किया।
नगरोटा में किया उप रोजगार कार्यालय का शुभारंभः-
- बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के कौशल उन्नयन और उनके लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने पर विशेष जोर दिया है। इस दिशा में अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने उप रोजगार कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत यह बात कही।
- परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण पर बल दिया गया है, ताकि युवाओं का सरकारी एवं निजी क्षेत्र के साथ साथ सार्वजनिक उपक्रमों में रोजगार को लेकर मार्गदर्शन और सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास भत्ता प्रदान कर युवाओं के हुनर को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है।
- इसके बाद बाली ने 4 करोड़ रुपये से बनने वाले ग्रामीण आजीविका केन्द्र नगरोटा बगवां का शिलान्यास किया। इसमें युवाओं को कौशल विकास के विभिन्न कोर्स कराये जायेंगे।
- इसके उपरांत बाली ने 5 लाख रुपये से निर्मित वैद्य तिडू राम चौधरी मेमौरियल भवन का उद्घाटन किया तथा खरट में 30 लाख रुपये से बने अम्बेदकर भवन का उद्घाटन किया।
- परिवहन मंत्री ने 45 लाख से निर्मित नगरोटा-कबाड़ी में इण्डोर स्टेडियम का उद्घाटन किया।
Comments
Post a Comment