मनाली सहित ऊपरी इलाकों में बिछी सफेद चादर
हिमाचली हलचल।। राजधानी शिमला सहित पूरे हिमाचल के कई क्षेत्रों में झमाझम मेघ बरसे। इतना ही नहीं, हिमाचल के उपरी इलाकों में हिमपात भी हुआ है। मनाली सहित मनाली पीक, लद्दाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा और देउ टिब्बा में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग के अनुसार, शिमला सहित पूरे प्रदेश में आज यानी कि शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल में 25 सितंबर से मौसम साफ रहने की संभावना है। बता दें तो मानसून अब कुछ दिन का ही मेहमान है, सितंबर के अंत तक अब मानसून विदा हो जाएगा।

Comments
Post a Comment